श्री गणेश मंदिर की शिलाओं का पूजन आज

0
214
Panipat News/Model Town's grandest Shri Ganesh Temple
Panipat News/Model Town's grandest Shri Ganesh Temple
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। मॉडल टाउन के सबसे भव्य श्री गणेश मंदिर की शिलाओं का आज पूजन होगा। यह पूजन गीता मनीषी महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ज्ञानानंद जी महाराज अपने कर कमलों से करेंगे। इस अवसर पर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष बलदेव गांधी व महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि मंदिर नवीनतम व आधुनिक तरीके से निर्मित किया जाएगा। जहां पर आने वाले भक्तों को शांति और सुकून का अनुभव होगा।

ज्ञानानंद जी महाराज कृष्ण नाम की माला का जाप करेंगे

ज्ञानानंद जी महाराज कृष्ण नाम की माला का जाप करेंगे। इसके तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विभिन्न जिम्मेवारी बांटी गई। इस मौके पर करण सिंह कुंडू, अशोक गुंबर, रामनिवास गुप्ता, जोगिंदर गाबा, गुलशन धमीजा, सीए सतीश फुटेला, सुमित, कृष्ण फुटेला, अश्विनी ढींगड़ा, एमसी अशोक, राजेंद्र, संतलाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुभाष, कृष्ण तनेजा, महेंद्र छाबड़ा, वीरेंद्र तनेजा, नरेश डावर, दीपक अरोड़ा इत्यादि मौजूद रहे।