आईबी कॉलेज में 3डी डाइमेंशनल रसायन विषय में मॉडल प्रदर्शनी लगाई

0
291
Panipat News/Model exhibition in 3D dimensional chemistry was organized in IB College
Panipat News/Model exhibition in 3D dimensional chemistry was organized in IB College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा 3डी डाइमेंशनल रसायन विषय में मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों ने रसायन से जुड़े विभिन्न डायमेंशन व जीमैट्री के मॉडल बनाएं। इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया डॉ आचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा इस तरह के मॉडल बनाए जाने से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है व उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

प्रतियोगिताओं से बच्चे का रचनात्मक विकास होता है

रसायन विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रंजना शर्मा ने कहा इस तरीके की प्रतियोगिताओं से बच्चे का रचनात्मक विकास होता है एवं ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थी जीवन में संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का संचालन प्रोफेसर ईरा गर्ग व प्रोफेसर सिमरन ने किया प्रदर्शनी में डॉक्टर मोहम्मद इशाक एवं डॉक्टर विक्रम कुमार ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित नीतू मानसी व प्रियंका की टीम ने हासिल किया, दूसरा स्थान शक्ति, भावना, अश्विनी, रितिका व तीसरा स्थान अमन कुमार, दीपेंद्र तुषार, अमित ने की टीम की टीम ने प्राप्त किया विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।