आईबी पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन

0
344
Panipat News/Mock interview organized for students in IB PG College
Panipat News/Mock interview organized for students in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वाधान में एमकॉम फाइनल इयर के विद्यार्थियों के लिए मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस मॉक इंटरव्यू  में विद्यार्थियों से विभिन्न प्रकार के रोजगार संबंधी प्रश्न पूछे गए। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि मोचक इंटरव्यू से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में बढोतरी होती है और असली इंटरव्यू में जॉब पाने की उम्मीद बढ़ जाती है। विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने कहा कि इस मॉक इंटरव्यू का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी कमियों से अवगत करवाकर उनमें सुधार करवाना है।

मॉक इंटरव्यू से वास्तविक इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार किया जा सकता है

सहसंयोजक प्रो अजयपाल सिंह और प्रो माधवी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि आज इस दौर में जॉब पाना अत्यन्त कठिन है और मॉक इंटरव्यू से वास्तविक इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. हिमांशी और कक्षा की मेंटर प्रो.रूहानी शर्मा का योगदान रहा। प्रो.साक्षी, प्रो.रीना, प्रो.रुचिका, प्रो.आकांक्षा, प्रो.आंचल, प्रो.पूजा बत्रा ने सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस प्रतियोगिता में एमकॉम के 19 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

ये भी पढ़ें :रेडक्रॉस भवन में मनाया विश्व एड्स दिवस

ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज बना कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की जोनल ,इंटर जोनल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम