Panipat News: नैनो जंगल में पौधारोपण का कार्यक्रम में विधायक विज ने किया पौधरोपण

0
131
MLA Vij planted saplings in the program of plantation in Nano Forest

पानीपत। रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण का अभियान चलाने वाले फ्लाइंग क्लब ने सेक्टर-11 में पंछी स्थल के नजदीक तीन साल पहले बनाएं गए नैनो जंगल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इस नैनो जंगल में मुख्यातिथि शहर के विधायक प्रमोद विज द्वारा पौधरोपण करवाया गया। प्रमोद विज ने कहा कि क्लब के प्रधान नितिन अरोड़ा व उनकी टीम का जो प्रकृति के प्रति समर्पण और प्यार है वो बहुत ही सराहनीय है। साथ ही उन्होंने इस मुहिम से जुड़े क्लब से सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में आय सेक्टर वासियों ने क्लब के सदस्यों की मुहिम की दिल से तारीफ की। नितिन अरोड़ा ने बताया कि फ्लाइंग क्लब के सदस्यों द्वारा तीन साल पहले लगाएं गए पौधें आज पेड़ का रूप ले चुके है। जिसे देखकर मन को सकून मिलता है। नितिन अरोड़ा ने सभी से अपील की पौधरोपण के उनकी देखभाल अच्छे से करें।फ्लाइंग क्लब पहले भी दर्जनों नैनो जंगल तैयार कर चुका हैं। इस मौके पर धीरज चावला, विकास गुलाटी, राकेश, लक्की, हीरा, आलोक, कैलाश, इशू गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे।