Panipat News रामलला के दर्शन के लिए विधायक विज ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
101
Panipat News MLA Vij flagged off the bus for the darshan of Ramlala
पानीपत। विधायक प्रमोद विज ने शुक्रवार को जिला सचिवालय परिसर से मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत पानीपत जिला से अयोध्या धाम के लिए एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस में 46 तीर्थ यात्री सवार थे, जो अयोध्या जाएंगे और श्री राम मंदिर के दर्शन करेंगे। विधायक ने कहा कि श्री राम के दर्शनों के लिए पानीपत से जत्था रवाना किया है।मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के जरिए प्रदेश के श्रद्धालु नि:शुल्क देश के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। इसके लिए प्रदेशभर  के विभिन्न जिलों से अब तक दर्जनों एसी वोल्वो बसें सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है और सैकड़ों यात्री अयोध्या सहित अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके है। इस अवसर पर विधायक ने अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त  डा. पकज यादव ने मुख्यातिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। यात्रियों को एक किट भी दी गई है जिसमें पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस, पीने के लिए पानी, कॉपी, पैन उपलब्ध करवाया गया है और सरकार द्वारा इनके ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
इस मौके जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताडा, एआईपीआरओ दीपक पाराशर, भाजपा नेता प्राण रत्नाकर, रोडवेज महाप्रबंधक विक्रम कंबोज सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।