विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा में उठाया कचरा प्रबंधन का मुद्दा

0
266
Panipat News/MLA Pramod Vij raised the issue of waste management in the assembly
Panipat News/MLA Pramod Vij raised the issue of waste management in the assembly
  • प्रत्येक वार्ड में कचरा संग्रहण केंद्र खोलने का दिया सुझाव
  • जिमखाना क्लब के साथ स्थित सेकेंडरी पॉइंट को शहर से बाहर करने की भी रखी मांग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पानीपत शहर के विधायक प्रमोद विज ने पानीपत शहर का सबसे गर्म सफाई का मुद्दा विधानसभा के पटल पर रखते हुए सवाल किया कि सरकार के द्वारा कचरे के डोर टू डोर उठान के लिए क्या व्यवस्था की गई है एवं इस कचरे का निस्तारण कहां किया जा रहा है? इस सवाल का जवाब देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पानीपत नगर निगम द्वारा कचरा उठान के लिए सेक्टर 25 पार्ट-2 में स्थित जिमखाना क्लब के पास कचरा उठान केंद्र बनाया गया है और शहर से एकत्रित किए गए कचरे को सोनीपत के गांव ताजपुर स्थित कचरा निस्तारण केंद्र में ले जाता है, जहाँ इस कचरे से ऊर्जा उत्पादन किया जाता है।

कचरा डोर टू डोर कलेक्शन के बाद गलियों में खुले में फेंक दिया जा रहा है

इस पर विधायक विज ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को अवगत करवाते हुए कहा कि आज से चार वर्ष पूर्व जेबीएम कंपनी को पानीपत शहर से कचरा उठाने का जो ठेका दिया गया था उसके अनुसार शहर में कचरा एकत्रित करने के लिए लगभग 45 प्राइमरी सेंटर खोलने थे जहाँ से कूड़ा सेकेंडरी सेंटर को जाएगा लेकिन पानीपत कारपोरेशन ने पिछले 4 वर्षों में शहर में एक भी प्राइमरी सेंटर नहीं खोला और आज शहर में हालात ये हैं कि कचरा डोर टू डोर कलेक्शन के बाद गलियों में खुले में फेंक दिया जा रहा है, जिससे आसपास गंध फैलती है और स्थानीय निवासियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड अनुसार प्राइमरी पॉइंट खोलने पर भी विचार किया जाएगा

उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता से आग्रह किया कि नगर निगम पानीपत को निर्देश दिए जाए कि शहर में जगह-जगह कचरा एकत्रित करने के लिए प्राइमरी सेंटर्स खोले जाए एवं पानीपत के सबसे पॉश क्षेत्र से. 25 स्थित जिमखाना क्लब के पास एवं मित्तल मेगा मॉल के पास कचरे के सेकेंडरी पॉइंट को शहर से बाहर किया जाए और उस कचरे से आसपास के एरिया में गंदगी फ़ैल रही है और आसपास के क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात दिलाई जाए। मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जवाब में कहा कि सेकेंडरी पॉइंट्स को शहर से बाहर करने के लिए उचित स्थान मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी एवं विधायक विज द्वारा दिए गए वार्ड अनुसार प्राइमरी पॉइंट खोलने पर भी विचार किया जाएगा।