• निगम अधिकारियों के साथ की शहर में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को शहर विधायक प्रमोद विज ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के बदहाल पड़े रैन बसेरों को ठीक कराने के लिए आदेश दिए हैं। बता दें कि शहर में कुल छह रैन बसेरे हैं जो कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं। इन रैन बसेरों में हजारों लोग ठंड के दिनों में अपना गुजर बसर करते हैं। ऐसे में फुटपाथ पर सर्दी में रात बिताने वालों के लिए इन रैन बसेरों के चालू हो जाने से काफी सहूलियत होगी। विधायक विज ने निगम अधिकारियों को दो से तीन दिन के भीतर इन रैन बसेरों को साफ-सफाई, जल व्यवस्था एवं प्रकाश युक्त और आसपास शौचालय की व्यवस्था कराने के आदेश दिए हैं।

शहर में चल रहे विकास कार्यों पर भी की चर्चा

पानीपत शहर में चल रहे विकास कार्यों पर विधायक विज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखी और कार्यों को गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तीव्र गति से पूरा करने के आदेश दिए।

फुटपाथ पर सोने वालों को देंगे हर संभव राहत

शहर के फुटपाथों और खुले असमान के नीचे सोने वाले बेघर लोगों को ठंड के दिनों में हर संभव राहत दिलाने के लिए निगम अधिकारियों को आदेश दिए हैं। शीघ्र ही रैन बसेरों को ठीक करा कर फुटपाथ पर सोने वाले परिवारों को रैन बसेरों में भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें : केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के सभी खंडो में खोले जाएगे 238 पीएमश्री स्कूल : शिक्षा मंत्री कवरपाल

ये भी पढ़ें : जंगम जोगी परंपरा को जिंदा रख रहे युवा कलाकार

ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को किया सम्मानित

ये भी पढ़ें :  जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

Connect With Us: Twitter Facebook