विधायक प्रमोद विज ने निगम आयुक्त के साथ बिशन स्वरुप कॉलोनी के अंडरपास का किया निरीक्षण

0
165
Panipat News/MLA Pramod Vij inspected the underpass of Bishan Swaroop Colony along with the Corporation Commissioner
Panipat News/MLA Pramod Vij inspected the underpass of Bishan Swaroop Colony along with the Corporation Commissioner
  • बिशन स्वरुप कॉलोनी में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए बनाए जाएंगे दो नए रास्ते
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुरुवार को पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने पानीपत निगम आयुक्त राहुल नरवाल के साथ बिशन स्वरुप कॉलोनी में 5.47 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे रेलवे अंडरपास का निरीक्षण किया एवं बिशन स्वरुप कॉलोनी में अंडरपास से जाने वाले ट्रैफिक के दबाव को भविष्य में व्यवस्थित रखने के लिए एवं आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दो रास्ते और बनाने हेतु निगम आयुक्त के साथ विचार किया। विचार उपरान्त निष्कर्ष निकला कि अंडरपास के बाएँ तरफ ड्रेन न. 1 के किनारे से निकलने वाले रास्ते से अंडरपास को जोड़ा जाएगा जो कि आवागमन करने वाले राहगीरों को जीटी रोड पहुँचने में मदद करेगा।

बिशन स्वरुप कॉलोनी में ट्रैफिक कम होगा

वहीं पुल के दाईं ओर से रास्ता निकाला जाएगा, जो असंध ओवरब्रिज के नीचे निकलेगा जोकि शिवपुरी के सामने से होते हुए लाल बत्ती की ओर निकलेगा। बता दें कि अंडरपास के साथ-साथ इन नए मार्गों के मिलने से बिशन स्वरुप कॉलोनी में ट्रैफिक का दबाव कम होगा ही साथ में असंध रोड और जीटी रोड से आने वाले लोगों को वीवर्स कॉलोनी व कच्चा कैंप और अन्य क्षेत्रों में जाने में आसानी होगी। विधायक विज ने बातचीत में कहा कि निगम कमिश्नर व उनकी टीम के साथ मार्गों के निर्माण बारे विचार कर लिया गया है। प्रशासन के द्वारा रेलवे को नए मार्गों हेतु पत्राचार किया जाएगा एवं रेलवे की मंजूरी के उपरांत इन मार्गों का भी निर्माण कार्य किया जाएगा।