- दशहरे वाले दिन लगी थी भीषण आग
-
बिजली निगम के अधिकारियों को बुलाकर बिजली आपूर्ति सुचारू करने के दिए निर्देश
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज को वार्ड 8 की लूसी वाली गली का निरीक्षण करने पहुंचे। दशहरे वाले दिन यहाँ के एक रद्दी के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आग फैलने के कारण आसपास के घरों को भी क्षति पहुंची लेकिन किसी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। बता दें कि मॉडल टाउन में दशहरा उत्सव के दौरान विधायक विज को लूसी गली में आग लगने की सूचना मिली थी।
बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए
सूचना मिलने पर विधायक विज ने तत्काल दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी थी जिसके बाद दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रमोद विज ने क्षतिग्रस्त मकान की छत पर जाकर हालात का जायजा लिया और मौके पर बिजली निगम के कर्मचारियों को बुलाकर बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द चालू करवाने के निर्देश दिए और अपने सामने काम चालू करवाया।
करेंगे हर संभव मदद
विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि रिहायशी गलियों में कबाड़ की दुकान-गोदाम होना ठीक नहीं है। उन्होंने इस बारे में निगम आयुक्त को भी अवगत करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संभव मदद दिलाने के ली भी बात करेंगे। विधायक विज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए घरों की छत पर कोई भी ऐसा सामान न रखे जो ज्वलनशील हो और आग लगने की आशंका हो।