जीटी रोड पर बन रहे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन के निर्माण कार्य का विधायक प्रमोद विज ने किया निरीक्षण
बच्चों के साथ मिड डे मील में बनी खीर का लिया लुत्फ़
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के लाल बत्ती चौक के पास जीटी रोड पर 13 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बन रहे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण कार्य के तहत बन रही सरकारी बिल्डिंग का विधायक विज ने निगम अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ निरीक्षण कर बिल्डिंग की गुणवत्ता की जांच की एवं सरकारी अधिकारियों को आदेश दिए कि विद्यालय भवन के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए एवं शीघ्रता के साथ इसका निर्माण कराया जाए।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा नया भवन
13 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से बन रहा विद्यालय भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। तीन हजार बच्चों के बैठने के लिए खुले हवादार और प्राकृतिक रोशनी युक्त कमरे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु ऑडिटोरियम, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लासेज, खेल मैदान और विज्ञान प्रयोगशाला एवं विद्यालय की सुन्दरता बढ़ाने के लिए छायादार एवं फलदार प्राकृतिक पौधे लगाए जाएँगे एवं एक भव्य लाइब्रेरी भी बच्चों के ज्ञान वर्धन हेतु बनाई जाएगी।
बच्चों के साथ मिड डे मील में बनी खीर का लिया लुत्फ़
विधायक विज ने निर्माण कार्य के निरीक्षण के पश्चात स्कूली बच्चों के साथ मिड डे मील की भी गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया और खीर का स्वाद चखा और मिड डे मील कर्मियों का अपना कार्य बेहतर तरीके से करने के लिए आभार जताया।
मनोहर सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए क्रांतिकारी परिवर्तन
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत शहर का सबसे पुराने स्कूलों में एक है| इसकी पुरानी बिल्डिंग कई सालों से जर्जर हालत में पड़ी थी| मैंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी से इस बिल्डिंग के नवनिर्माण हेतु आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नए भवन के निर्माण हेतु मंजूरी दे दी थी और निर्माण हेतु 13 .46 करोड़ की राशि तत्काल जारी कर दी थी। मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार व्यक्त करता हूँ, जिनके नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। हमारा प्रदेश खेलों के साथ-साथ आज शिक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर जाना जा रहा है। पानीपत शहर में इस स्कूल के अतिरिक्त तीन और स्कूलों का निर्माण कार्य जारी है| आने वाले समय में उनकी भी सुविधाओं का एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण करूँगा।