Panipat News विधायक प्रमोद विज ने सिविल हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

0
247
MLA Pramod Vij inspected the civil hospital
पानीपत। पानीपत शहरी से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज ने सिविल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए बुधवार की सुबह अचानक हॉस्पिटल पहुंचे। विधायक ने हॉस्पिटल की ओपीडी के निरीक्षण के साथ-साथ दूसरे विभागों का भी निरीक्षण किया एवं सफाई व्यवस्था की भी जांच की। विज ने जिन विभागों में नियमित रूप से संचालन नहीं हो रहा था, विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई एवं दिव्यांग विभाग में उचित सुविधाएं नहीं मिलने पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र व्यवस्थाओं को ठीक करने के आदेश दिए।
विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मेरा प्रयास है कि सभी को बेहतर रूप से सरकार की स्वास्थ्य  योजनाओं का लाभ मिले इस हेतु निरंतर प्रयासरत हूं, विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले लेकिन कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक भी कार्य नहीं किए, भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस के शासन में सिर्फ रोहतक का विकास किया और एक मेडिकल कॉलेज बनाया।