Panipat News : विधायक प्रमोद विज ने किया शनि मंदिर में बन रहे कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन

0
184
MLA Pramod Vij inaugurates community center at Shani Mandir

(Panipat News) पानीपत। रविवार को विधायक प्रमोद विज भाटिया कॉलोनी में पहुंचे। उन्होंने शनि मंदिर में बन रहे कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन किया और उसके बाद जो कार्य पेंडिंग है उन्होंने कहा कि यह है सब 6 महीने के अंदर पूरे हो जाएंगे। प्रमोद विज ने घोषणा की कि कम्युनिटी सेंटर में एक लिफ्ट भी लगवाई जाएगी, जिससे कि बुजुर्गों को सीडी से चढ़ने में दिक्कत ना हो। गणेश मंदिर सेवा समिति के महासचिव हरीश बंसल और प्रधान बलदेव गांधी ने विधायक का शाल पटका और पगड़ी पहनकर स्वागत किया।

हरीश बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आदरणीय विधायक प्रमोद विज को हरियाणा विधानसभा की एस्टीमेट कमेटी का चेयरमैन बनाने पर बहुत बहुत बधाई व हरियाणा सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। गणेश मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्य ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया इस मौके पर प्रमोद विज ने कहा कि शहर में बहुत निर्माण कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि मॉडल टाउन में एक बहुत ही बड़ा कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा।

प्रमोद विज ने भाटिया कॉलोनी में बन रहे गणेश मंदिर का भी निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि मंदिर बहुत ही बहुत ही सुंदर और अद्भुत और भव्य बन रहा है इसके लिए उन्होंने कॉलोनी कॉलोनी वसियो को बहुत-बहुत बधाई दी। इस मौके पर हरीश बंसल, बलदेव गांधी, रामनिवास गुप्ता, अशोक गुंबर, सुमित, सुदेश, बंसल, सुमित ठुकराल, सतीश फुटेला, गुलशन धमीजा, वैभव बंसल, अशोक जख्मी, हेमंत शर्मा, जोगिंदर कुंडू, जोगिंदर गाबा, दीपू, वीरेंद्र तनेजा, कृष्ण तनेजा इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Panipat News : फसल अवशेष जलाने पर किसानों पर दोहरी मार पड़ेगी : डॉ देवेन्द्र कुहाड़