1 करोड़ 10 लाख की लागत से वार्ड 22 में बने शिवालय बारात घर विधायक प्रमोद विज ने किया लोकार्पण

0
374
Panipat News/MLA Pramod Vij inaugurated Shivalay Barat Ghar built in Ward 22 at a cost of 1 crore 10 lakhs
Panipat News/MLA Pramod Vij inaugurated Shivalay Barat Ghar built in Ward 22 at a cost of 1 crore 10 lakhs
Aaj Samaj, (आज समाज) पानीपत : शहर विधानसभा में विधायक प्रमोद विज के द्वारा बनवाए जा रहे 116 सामुदायिक भवनों में से वार्ड 22 में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से बन कर तैयार हुए शिवालय बारात घर का लोकार्पण विधायक विज के द्वार बीते शुक्रवार को किया गया है। भवन का लोकार्पण करने के लिए वार्ड में पहुंचने पर विधायक विज का स्थानीय जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया और पुष्पगुच्छ और मालाएँ पहना कर उनका आभार स्थानीय जनों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 22 की पार्षद चंचल डावर ने विधायक विज का स्वागत करते हुए कहा कि विधायक विज के द्वारा कराए गए इस भवन के निर्माण से क्षेत्र के 1 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा एवं गरीब परिवारों को अब सामाजिक कार्यों को करने हेतु प्राइवेट बैंकेट हॉल में नहीं जाना होगा। यहां आसानी से सामाजिक कार्य कर सकेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विधायक विज के नेतृत्व में पानीपत का संपूर्ण विकास हो रहा है उनके द्वारा कराए गए ,इस भवन निर्माण के लिए वार्ड वासियों के तरफ से हम उनका आभार व्यक्त करते हैं।

विधायक ने मांग को सहजता से किया स्वीकार 

भवन निर्माण के लिए बारात घर के प्रधान मनोहर लाल ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा भवन निर्माण की रखी गई, मांग को विधायक ने सहजता से स्वीकार करके भवन का निर्माण इतना भव्य रूप से करा दिया। जिसके बारे में उन्हें कल्पना भी नहीं थी, वहीं मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता और भाजपा नेता वीरेंद्र तनेजा ने भी विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक विज भाजपा की अंत्योदय की विचारधारा को सशक्त करते हुए जन जन को सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया है, हम उनके आभारी हैं।

116 सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा

विधायक प्रमोद विज ने बातचीत में कहा कि शहर में कुल 116 ऐसे सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल  के मार्गदर्शन से पानीपत का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आने वाले समय में आप सभी भवनों के निर्माण के साथ -साथ शहर में अन्य विकास की सौगातें भी जमीनी स्तर पर कामयाब होंगी और जनता को उनका लाभ मिलेगा। पानीपत शहर का सम्पूर्ण विकास ही मेरा लक्ष्य है।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद अशोक छाबड़ा, विजय सहगल, सुनील सोनी, सोनिया गाबा, अशोक कालड़ा, सुरेंद्र टुटेजा सहित अन्य सम्मानित मौजूद रहे।
विधायक प्रमोद विज ने किया निर्माण कार्य का शिलान्यास
पानीपत शहर के वार्ड 4 में ड्रेन नंबर1 पर बनी पुलिया का 20 लाख की लागत से चौड़ीकरण किया जाएगा एवं 20 लाख की लागत से लोधी पार्क से देवी मंदिर तक जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा, बीते शुक्रवार को विधायक प्रमोद विज ने पार्षद रवीन्द्र नागपाल के साथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरीश कटारिया समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।