Panipat News आर्थिक रूप से कमजोर 35 बच्चों की शिक्षा में सहायतार्थ विधायक प्रमोद विज ने दिया शिक्षण शुल्क

0
265
MLA Pramod Vij donated tuition fees to help in the education of 35 economically weak children
पानीपत: शहरी विधानसभा से भाजपा विधायक प्रमोद कुमार विज द्वारा बीते दिन 35 गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा सहायता हेतु लगभग 4 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। विधायक द्वारा पिछले 9 सालों से जिन बच्चों के पिता नहीं है एवं आर्थिक स्थिति कमजोर है उनकी शिक्षा हेतु अपने पिता एवं पानीपत के पूर्व जनसंघ विधायक स्वर्गीय फतेह चंद विज की याद में सहायतार्थ यह राशि प्रदान की जा रही है। विधायक कार्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे भाजपा हरियाणा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने बच्चों के शिक्षण शुल्क वितरित कर बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय भाटिया एवं भाजपा पानीपत के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने भी शिरकत कर शिक्षण शुल्क वितरित किया। विधायक ने बातचीत में कहा कि पूज्य पिता के दिखाए हुए नक्शे कदम पर चलते हुए समाज सेवा हेतु परिवार के सहयोग से य़ह राशि गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा हेतु दी जा रही है। अब तक लगभग 300 बच्चों को पढ़ाया जा चुका है, बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि ये बच्चे पढ़ लिखकर समाज का एवं पानीपत का नाम रोशन करेंगे।