• बोले प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की मेहनत की हुई जीत
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गुजरात विधानसभा के चुनाव में 7वीं बार भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत से पूरे देश भर के साथ हरियाणा के पानीपत में भी खुशी का माहौल है। इसी क्रम में पानीपत शहरी के भाजपा विधायक प्रमोद विज ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी एवं शीर्ष नेतृत्व का अभार जताते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में 7वीं बार लगातार मिली जीत का श्रेय देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए दिन रात एक कर देने वाले कार्यकर्ताओं की जीत है। गुजरात में हुए चहुंमुखी विकास की जीत है।

हर राज्य गुजरात के विकास मॉडल पर चलने को तैयार

आज देश का हर राज्य गुजरात के विकास मॉडल पर चलने को तैयार है। वहीं विज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने गैर राष्ट्रवाद की विचारधारा पर चलने वालों को आईना दिखा दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी के झूठ के गुब्बारे की हवा निकाल दी है एवं बड़े-बड़े झूठे वादे करने वाले केजरीवाल को भी उनकी जगह बता दी है। गुजरात में मिली यह प्रचंड जीत 2024 में भी पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकेत है।