रेहड़ी वालों की मदद के लिए आगे आए विधायक प्रमोद विज, प्रशासन को दिए आदेश

0
326
Panipat News/MLA Pramod Vij came forward to help the street vendors gave orders to the administration
Panipat News/MLA Pramod Vij came forward to help the street vendors gave orders to the administration
  • उचित स्थान मिलने तक न हटाए जाएं ठेले
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को सिविल हॉस्पिटल एवं पानीपत बस स्टैंड के सामने फल-सब्जी विक्रेता व्यापारी मदद के लिए शहर विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में पहुंचे थे, जहाँ पर व्यापारियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा सिविल हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ पर उनके द्वारा रेहड़ी लगाने पर आपत्ति जताई जा रही है, किन्तु कुछ लोगों को रेहड़ी लगाने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गई है।

प्रशासन द्वारा तय स्थान पर ही रेहड़ी लगाएं

समस्या को सुनकर विधायक विज ने तत्काल संज्ञान लिया और तुरंत मौके पर जाकर पहले स्वयं निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को बुला कर निर्देश दिए कि रेहड़ी वालों के लिए उचित स्थान की व्यवस्था होने तक उन्हें यहाँ से न हटाया जाए। साथ ही विधायक विज ने रेहड़ी वालों को समझाइश दी कि प्रशासन के साथ तालमेल बैठाकर व्यापार करें और अपने काम की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित न होने दें और प्रशासन द्वारा तय स्थान पर ही रेहड़ी लगाएं।