• शहीद मदन लाल के व्यक्तित्व से युवा सीखें देश से प्रेम करना : विधायक प्रमोद विज

 

पानीपत। शहीद मदन लाल के व्यक्तित्व से देश के युवाओं को प्रेम करना सीखना चाहिए। जिस अल्प आयु में देश की स्वतंत्रता एवं आत्म सम्मान की रक्षा हेतु लंदन में जाकर कर्नल वायली को गोलियों से छलनी कर युवाओं में भारत की आजादी के लिए जोश भरा था। आज के युवाओं के लिए ही नहीं उस समय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उधम सिंह के लिए भी यह घटना प्रेरणा का स्रोत बनी थी। आज की युवा पीढ़ी को भी मदन लाल ढींगड़ा के व्यक्तित्व से देश से प्रेम करना सीखना चाहिए। यह शब्द पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने मदन लाल धींगडा की पुण्यतिथि के अवसर पर मॉडल टाउन के बोसाराम चौक के पास स्थित शहीद मदन लाल ढींगड़ा की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहे।

 

Panipat News/MLA Pramod Vij and MP son Chand Bhatia paid tribute on the martyrdom day of Madan Lal Dhingra

मदन लाल ढींगड़ा का बलिदान अविस्मरणीय

चाँद भाटिया ने शहीद मदन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के संग्राम में मदन लाल ढींगड़ा का बलिदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पानीपत शहर के पांच मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने भी मदन लाल ढींगड़ा की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उपस्थित लोगों को मदन लाल ढींगड़ा के व्यक्तित्व से अवगत कराया।