Panipat News सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की पदयात्रा का न्योता देने विभिन्न गांवों में पहुँचे विधायक जयवीर

0
79
MLA Jaiveer reached various villages to invite MP Deependra Singh Hooda's padyatra

खरखौदा: रविवार को विधायक जयवीर वाल्मीकि ने 11 अगस्त को हरियाणा मांगें हिसाब कार्यक्रम के तहत सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा कि पदयात्रा को भारी से भारी संख्या मे पहुँचकर सफल बनाने के लिए खरखौदा हल्के के गांव सिसाना, गढ़ी, सिलाना, गोरड, मौजमनगर, फरमाना और गांव रिढाऊ का दौरा किया और ग्रामीणों को पदयात्रा में पहुँचने का न्योता दिया। विधायक जयवीर ने कहा कि पदयात्रा कि शुरुआत पूर्व वाटिका सांपला रोड पर सभा के कार्यक्रम के साथ शुरू होगी , जहां सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके बाद दिल्ली चौक से थाना चौक और ब्राह्मण चौक से गुजरकर अम्बेडकर चौक पर पदयात्रा खत्म होगी। विधायक जयवीर ने कहा कि यात्रा के दौरान हमे अनुशासन बनाए रखना है और पूर्व वाटिका में पहुँचने के लिए शहर से गुजरने की बजाय बाईपास का प्रयोग करना है ताकि शहर मे अनावश्यक भीड़ ना बने। इसके साथ ही विधायक जयवीर ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पदयात्रा के दौरान नए लोगों को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से मिलने का मौका दे। हमारी यह प्राथमिकता होनी चाहिए कि पदयात्रा के दौरान नए लोग सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से जुड़ सकें। इस दौरान पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा , पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, पीसीसी डेलिगेट जोगिंदर दहिया, अंकित दहिया, प्रधान युवा कांग्रेस खरखौदा, भोला पहलवान, कुलदीप दहिया, पूर्व सरपंच सिसाना, साहिल खरखौदा, अंजू बाला खटक और शशिकांत गहलावत सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे।