सड़क हादसे में घायलों की तुरंत मदद करें

0
200
Panipat News/mission zero death campaign
Panipat News/mission zero death campaign
  • आपकी सही मदद और त्वरित कार्रवाई से एक जीवन बचेगा : संदीप
आज समाज डिजिटल, पानीपत :  
पानीपत। पानीपत यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को टोल प्लाजा के पास आमजन को यातायात के नियमों व सड़क दुर्घटना के समय घायलों को किस प्रकार की सहायता पहुंचाकर उनकी जान बचा सकते है इसकी विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। जानकारी से अंकित करीब 300 पंपलेट भी इस दौरान वाहन चालकों व राहगीरों को वितरित किये।

राहगीरों को इस बारे जानकारी देकर जागरूक किया

उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने बताया कि कई बार देखा जाता है कि जब सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो अधिकतर लोग दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद करने के बजाय खड़े होकर देखते रहते है। घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल न ले जाने के कारण कई बार मृत्यु भी हो जाती है। सड़क हादसे में घायलों की तुरंत मदद करें, आपकी सही मदद और त्वरित कार्रवाई से एक जीवन बचेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक हाइवे करनाल हरदीप सिंह दून के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए मिशन जीरो डेथ अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है। पानीपत यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में सोमवार को टोल प्लाजा के पास वाहन चालकों सहित राहगीरों को इस बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया।

घायल को अस्पताल पहुंचाना हम सबका दायित्व

जिला के सभी थाना व चौकी में भी जल्द ही जानकारी से अंकित फ्लैक्स बोर्ड लगवाए जाएंगे। उप पुलिस अधीक्षक यातायात संदीप ने बताया कि सड़क पर दुर्घटना में अगर कोई घायल होता है तो उसे अस्पताल पहुंचाना हम सबका दायित्व है। लोग अस्पताल ले जाने से डरते हैं। इसलिए कि अस्पताल ले जाने पर पुलिस पूछताछ करेगी। बार-बार थाना में बुलाएगी। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति जख्मी को अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा अथवा उसे लेकर जाएगा तो उससे पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की जाएगी। इसलिए बिना संकोच के सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करें। ऐसे लोगों को पहले भी सम्मानित किया गया है और आगे भी किया जाएगा।

सड़क दुर्घटना देखते ही निम्न कार्य करें

नि:शुल्क आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन ईआरवी 112 (डॉयल 112), एम्बुलेंस सेवा 108 पर काल करें और सड़क दुर्घटना की पूरी जानकारी दे, एम्बुलेंस को दुर्घटना स्थल तक शीघ्रता से पहुंचने के लिए रास्ता दें व एम्बुलेंस चालक द्वारा किये गए फोन का उत्तर दे, एम्बुलेंस की 10/15 मिनट तक प्रतिक्षा करें, अगर आप प्रशिक्षित नही हैं और आपके पास आवश्यक उपकरण नही हैं तो घायल व्यक्ति को ना छुएं। घायल व्यक्ति को ना छुएं, घायल व्यक्ति के पास भीड़ इक्कठा न होने दें, घायल व्यक्ति को खाने पीने के लिए कुछ भी न दें, आप निश्चिंत होकर आप नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) होने का कर्तव्य निभाते हुए सड़क दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित को तुरंत सहायता पहुंचाए जिसमें पुलिस की तरफ से आपकी पूरी मदद की जाएगी।