पानीपत में बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए एटीएम

0
230
Panipat News/Miscreants uprooted ATM along with cash in Panipat
Panipat News/Miscreants uprooted ATM along with cash in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत के किशनपुरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के साथ आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने इसी एटीएम को 5 माह पहले भी निशाना बनाया था। उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे। जानकारी देते हुए चौकीदार नरेश ने बताया कि सुबह 3:32 बजे मैंने ठंड से बचने के लिए नजदीक ही आग जलाई हुई थी। इसी दौरान मेरी नजर एटीएम बूथ पर पड़ी। जहां देखा कि एक गाड़ी को बैक कर एटीएम की तरफ लगाया हुआ था। मैं तुरंत दौड़कर साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा। जिसके पास फोन था। उसने पुलिस को कॉल की।

अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है

साथ ही हम दोनों नजदीक ही 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी में पहुंचे। पुलिस के साथ हम मौके पर पहुंचे तो तब तक बदमाश एटीएम ले जा चुके थे। एटीएम को उखाड़कर ले जाने की वारदात 18 सितंबर 2022 के बाद फिर से इसी एटीएम को निशाना बनाए जाने पर कही न कही नजदीक ही कृष्णपुरा चौकी पुलिस समेत गश्त करने वाले राइडर पर फिर से बड़े सवाल उठ रहे हैं। सूचना मिलने पर सीआईए, डीएसपी, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत पुलिस दलबल रात को ही मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है। अभी पिछली वारदात भी अनट्रेस है।