आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। शहर के खन्ना रोड स्थित एक मिष्ठान भंडार में कुछ बदमाशों ने एक आरोपी के कहने पर तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की

जानकारी मुताबिक कृष्णपुरा चौकी पुलिस को दी शिकायत में कृष्णपुरा खन्ना रोड निवासी महिपाल ने बताया कि उसकी श्री श्याम बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से घर में ही नीचे दुकान है। 12 जून की रात करीब 8 बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान दुकान में 3 युवक लाठी-डंडों से लैस होकर घुसे और उन्होंने मुझ पर और मेरे परिवार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश भी की। किसी तरह खुद का बचाव करके परिवार घर में पहुंचा और कमरे के भीतर बंद कर लिया। आरोपियों ने दुकान में काफी तोड़फोड़ की।

उसे व उसके परिवार को जान का खतरा

पीड़ित महिपाल ने शिकायत में बताया कि में से एक युवक आशीष पुत्र ओमप्रकाश को वह जानता है, जो रविंद्र उर्फ गिन्ना का साथी है। गिन्ना के साथ उनका दुकान का विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। गिन्ना के कहने पर आशीष ने अपने साथियों के साथ उसकी दुकान व परिवार पर हमला किया है। आरोपी आशीष ने कहा कि महिपाल को उठाकर गिन्ना के पास ले चलो, यानि आरोपियों की उसके अपहरण की भी कोशिश थी। मौके पर जुटी भीड़ को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। महिपाल ने कहा कि उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है, क्योंकि आरोपी आशीष ने उन्हें गोली भी मारने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी