Misbehavior With Senior Citizen :एक बस कंडक्टर के द्वारा वरिष्ठ नागरिक के साथ किया गया दुर्व्यवहार

0
282
Panipat News/misbehavior with senior citizen
Panipat News/misbehavior with senior citizen
  • पीड़ित शिकायतकर्ता वरिष्ठ नागरिक ने परिवहन मंत्री को शिकायत भेजकर की कंडक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग
  • समालखा वासी पीड़ित वरिष्ठ नागरिक सुरेश कुमार ने कंडक्टर पर लगाया आरोप कहा भरी बस में कंडक्टर ने किया मुझे अपमानित
Aaj Samaj (आज समाज)misbehavior with senior citizen पानीपत : रोडवेज विभाग के एक बस कंडक्टर के द्वारा एक वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने के अलावा मुख्यमंत्री को भी गलत बयान बाजी देने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है, और कंडक्टर के व्यवहार से पीड़ित वरिष्ठ नागरिक ने इसकी शिकायत परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से करके इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता पीड़ित वरिष्ठ नागरिक सुरेश शर्मा कृष्णा कॉलोनी समालखा ने परिवहन मंत्री को भेजी गई शिकायत में बताया कि मैं पानीपत से समालखा आने के लिए बस अड्डे से जींद डिपो की बस नंबर एच आर 56 बी 2500 में बैठा, मैंने पानीपत से समालखा आने के लिए कंडक्टर से टिकट लेने के लिए कहा कि मैं वरिष्ठ नागरिक हूं इसलिए आप मेरा आधार कार्ड देखो और मुझे आधा टिकट दे दो। इतना कहने पर कंडक्टर ने मुझे कहा कि हमें जीएम के आदेश हैं मैं तो पूरा टिकट दूंगा।

मुख्यमंत्री तो कुछ भी बयान दे देते हैं, क्या वह सारे सच्चे होते हैं

शिकायतकर्ता सुरेश ने कंडक्टर को कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान गत दिनों अखबार में आया था कि जब तक पोर्टल बंद है या वरिष्ठ नागरिकों के बस पास नहीं बन जाते तब तक वरिष्ठ नागरिक अपना आधार कार्ड दिखाकर ही बस में आधा टिकट ले सकते हैं, इसलिए आप मुझे पूरा टिकट नहीं आधा टिकट दो  तो इस बात पर कंडक्टर ने कहा कि अखबार वाले व मुख्यमंत्री तो कुछ भी बयान दे देते हैं, क्या वह सारे सच्चे होते हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि कंडक्टर ने मुझे आधा टिकट देने की बजाय पूरी बस में अपमानित करने का काम किया है, इसलिए कंडक्टर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी वरिष्ठ नागरिक को इस तरह से अपमानित न होना पड़े।

विक्रम खान अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बता रहे हैं

इस बारे में जब मामले की पूरी तहकीकात की गई तो पता लगा कि यह सफीदों डिपो की बस है और उसमें विक्रम खान नाम का एक कंडक्टर है। विक्रम खान कंडक्टर का जींद डिपो से मोबाइल नम्बर लेकर उसके मोबाइल पर जब बात की गई तो कंडक्टर विक्रम खान ने कहा कि हमारे को रोडवेज विभाग ने गत 7 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी किया है कि जिन बुजुर्गों की उम्र 60 से 65 वर्ष की आयु है वह रोडवेज से अपना पास बनवाएं, जब उनसे पूछा गया कि यह बात तो विभाग में जाकर बस पास बनवाने की है, मौके पर आपने टिकट देते समय क्या खबर ऐसे ही छाप देने और मुख्यमंत्री ऐसे बयान देने की बात कही है, तो विक्रम खान ने कहा कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं की, जबकि आरोपी के द्वारा उस पर यही आरोप लगाए गए है, कुल मिलाकर विक्रम खान अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बता रहे हैं। आगे यह मामला मंत्री के दरबार में एक पत्र के माध्यम से भेजा गया है। मामला क्या रंग लाता है इसमें कितनी सच्चाई और झूठ है वह मंत्री के द्वारा कंडक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करवाए जाने के बाद ही पता लगेगा।