आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव ‘मंथन’ का आयोजन किया गया। इस समारोह के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि रूप में एसपी शशांक कुमार सावन ने शिरकत की। ‘मंथन’ के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने दृष्टिकोण का परिचय देते हुए ‘प्रकृति बचाओ, जीवन बचाओ’ का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने मुख्यातिथि शशांक कुमार सावन एवं सभी विशिष्ट अतिथिगण को पुष्प पौधे भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया। शशांक कुमार सावन पुलिस अधीक्षक, पानीपत ने अपने कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रकृति बचाव के लिए सभी को जागरूक करने का यह बच्चों का प्रयास सराहनीय

संपूर्ण कार्यक्रम एक लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसमें पंचतत्वों ने अपना-अपना परिचय देते हुए पर्यावरण की दुर्दशा के दृश्य को प्रस्तुत किया। तदुपरांत ‘स्वागत गीत’ के माध्यम से अपनी भावनाओं को उजागर किया। कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने सामूहिक गीत, नृत्य के माध्यम से मानव की लापरवाही, मानव द्वारा निजी स्वार्थ हेतु प्रकृति दोहन, पंचतत्वों की दुर्दशा के वास्तविक रूप से रूबरू करवाया। मुख्यातिथि शशांक कुमार सावन ने बच्चों की आत्याभिव्यकति, उनके दृष्टिकोण एवं प्रतिभा की सराहना की और कहा कि प्रकृति बचाव के लिए सभी को जागरूक करने का यह बच्चों का प्रयास सराहनीय है, क्योंकि मानव विकास का सहारा लेकर प्रकृति को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

प्रकृति एवं मानव में सामंजस्य बिठाना अति आवश्यक

यदि मानव जीवन को बचाना है तो हमें भी प्रकृति बचाव के लिए जागरूक होना होगा, क्योंकि प्रकृति एवं मानव में सामंजस्य बिठाना अति आवश्यक है। इन विद्यार्थियों की सोच ही इन्हें भविष्य में समाज का सभ्य नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करेगी। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने मुख्यातिथि शशांक कुमार सावन का बच्चों के मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन करने हेतु हार्दिक धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि स्कूल हमेशा समाज एवं देश उन्नति में अपना सहयोग देने हेतु प्रयासरत रहेगा। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजरी हेड, अध्यापक, अभिभावकगण एवं बच्चे मौजूद रहे।