Meritorious Students Honored : दरियापुर गांव में मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित  

0
354
Panipat News/Meritorious Students Honored
मतलौडा के दरियापुर गांव में मेधावी बच्चों को सम्मानित करते हुए
Aaj Samaj (आज समाज),Meritorious Students Honored,पानीपत:
दरियापुर गांव में 10वीं व 12वीं कक्षा में शानदार अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूप सिंह कश्यप, करण सिंह सैनी, हरिसिंह नंबरदार ने की। जिन छात्रों ने 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लिए है। उन को सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पाथरी  द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया और भविष्य में इससे अधिक मेहनत करने की सलाह दी। उन्होने 12वीं कक्षा की नेहा, निशा, प्रेरणा, अंजली, तन्नू, हिमांशु, तमना, पायल, पूजा, प्रीति, नितिन, अमन, कुनाल को और 10वीं में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले कुल 40 छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि नशे की वजह से समाज में छवि खराब होने के साथ साथ शरीर को नष्ट कर देता है। इस दौरान उन्होने  बच्चों को शिक्षा से संबंधित व कानून के बारे में अनेकों जानकारी देकर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर नवीन, विक्रम, रामपाल, रमेश, संदीप, वंश, सुनील, साहिल, कमल, फूल सिंह, ईश्वर महावीर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 12 June 2023: तुला राशि के युवाओं का समय के महत्व को समझना चाहिए, वहीं मीन राशि के कारोबारी व्यापारिक मामलों में रहें सजग

यह भी पढ़ें : Health Tips For Children: छोटे और बड़े बच्चों के बेहतर विकास के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 आदतें, जीवनभर मिलेगा फायदा

Connect With Us: Twitter Facebook