Meritorious Students Honored : मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

0
376
Panipat News/Meritorious Students Honored 
Panipat News/Meritorious Students Honored 
Aaj Samaj (आज समाज),Meritorious Students Honored,पानीपत: सोमवार को गांव उरलाना कला में जिन  छात्रों ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, उन बच्चों को सम्मानित किया गया। छात्रा रितिका को 10वीं में 90 प्रतिशत सपना को 10वीं क्लास में 84 प्रतिशत तन्नू को 81 प्रतिशत, यशिका को 80 प्रतिशत, शिमरान 78 प्रतिशत, मुस्कान को 82 प्रतिशत, छात्र चिराग को 12वीं में 81 प्रतिशत और भी अनेक छात्र मेरिट में रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक भारती व विनोद ने की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पाथरी मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को मेडल पहनाकर 50 बच्चों को सम्मानित किया गया, ताकि उन बच्चो का हौसला बढ़ाया जा सके और वो आगे और मेहनत करके अपने गांव अपने जिले का नाम रोशन कर सके। अजीत पाथरी ने कहा कि बच्चों को बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए। नशे के अनेकों दुष्प्रभाव बढ़ रहे हैं। अपनी पढ़ाई और जीवन के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर आगे बढ़े। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट प्रो. वशिष्ठ अतिथि अजीत चहल व सुमित पाथरी द्वारा बच्चो को शिक्षा से संबंधित व कानून के बारे में अनेकों जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 June 2023 : मिथुन राशि वालों के घर में किसी सदस्य का आज जन्मदिन है तो घर जाने के पहले उपहार खरीदें और उन्हें भेंट करें. घर का माहौल अच्छा होगा.

यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण

Connect With Us: Twitter Facebook