• एमएसपी पर फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी

 

Aaj Samaj (आज समाज),Meri Fasal-Mera Baura, पानीपत: डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिले के किसानों से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से खरीफ फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत किसानों को अपनी भूमि का विवरण, बैंक खाता नंबर व बोई गई फसल का विवरण पोर्टल पर दर्ज करवाना होता है। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर फसल बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है। पंजीकरण करवाने वाले किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाता है। उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि पोर्टल से विभिन्न योजनाओं को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को भी इस पोर्टल के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। ऐसे में सभी किसान इस पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण अवश्य कराएं।

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook