आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव गढ़ी के पास युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रैक से उठाया। इसके बाद मौके की जांच की गई। जांच के दौरान युवती की पहचान हुई। जिसके बाद उसे परिजनों को सूचित किया। शव को पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।
पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान थी सुनीता
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जानकारी देते हुए जीआरपी के जांच अधिकारी एएसआई बलवान सिंह ने बताया कि मूल रुप से बिहार के रहने वाला विदया सागर पिछले काफी समय से पानीपत के गांव गढ़ी में रहता है। उसकी 21 वर्षीय बेटी सुनीता, जोकि पिछले काफी समय से मानसिक रुप से परेशान थी। वह घर के पास से गुजर रही रेलवे ट्रैक के पास पहुंची। जहां वह ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई।