पानीपत। डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में ‘मानसिक स्वास्थ्य और आत्म देखभाल‘ विषय पर कक्षा ‘नौवीं डी ’ के विद्यार्थियों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापिका वन्दना शर्मा’ ने किया। राघव ने ताजा घटनाओं व गतिविधियों का ज्ञान समाचार वाचन द्वारा करवाया। मंच का संचालन हिमांशी, छवि, जसकरन और शुभम ने किया। कक्षा के छात्रों हरदेव, शुभम, रूद्र, सान्वी, लक्ष्य, चक्षु, कार्तिक गांधी ने अंग्रेजी व हिंदी भाषणों द्वारा अपने – अपने विचारों की अभिव्यक्ति की। तत्पश्चात कार्यक्रम में धैर्य, आदित्य भारद्वाज और दिवांशु ने अपनी-अपनी कविताओं का वाचन कर सभी को अचंभित कर दिया। जसकरन, सान्वी द्वारा महत्वपूर्ण तत्वों से परिपूर्ण चलचित्र दिखाया गया। नौवीं डी के कुछ विद्यार्थियों द्वारा विषय से संबंधित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके उपरांत हिमांशी और रूद्र ने विषय से संबंधित प्रश्नोत्तरी भी प्रस्तुत की। विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह तथा अंजलि दिवान ने विद्यार्थियों के विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य की स्थिति जो हमारी दिनचर्या विचार और व्यवहार पर प्रभाव डालती हैं।