केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पुरुषों की केंद्रीय टीम ने तमिलनाडु में आयोजित ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता ट्रॉफी पर किया कब्जा 

0
344
Panipat News/Men's Central team of Central Industrial Security Force captured Runner's Trophy in All India A Grade Kabaddi Competition held in Tamil Nadu
Panipat News/Men's Central team of Central Industrial Security Force captured Runner's Trophy in All India A Grade Kabaddi Competition held in Tamil Nadu
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पुरुषों की केंद्रीय टीम ने तमिलनाडु में आयोजित ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर सीआईएसएफ का नाम रोशन किया। उप विजेता ट्रॉफी लेकर लौटी टीम ने ट्रॉफी वरिष्ठ कमांडेंट वीरेंद्र मोहन जोशी को सौंप दी। ट्रॉफी जीतकर लौटी टीम का कमांडेंट जोशी ने स्वागत किया।
कमांडेंट जोशी ने टीम का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले और उप विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

Panipat News/Men's Central team of Central Industrial Security Force captured Runner's Trophy in All India A Grade Kabaddi Competition held in Tamil Nadu
Panipat News/Men’s Central team of Central Industrial Security Force captured Runner’s Trophy in All India A Grade Kabaddi Competition held in Tamil Nadu

खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत और लगन के साथ खेलने को कहा

उन्होंने खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत और लगन के साथ खेलने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में विजेता ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए हमें और अधिक मेहनत और दमखम के साथ खेलना होगा। कमांडेंट जोशी ने बताया कि ऑल इंडिया ए ग्रेड कबड्डी प्रतियोगिता अप्पू विहार जिला तिरुनेलवेली तमिलनाडु में आयोजित की गई थी, जिसमें सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, राज्य पुलिस और अन्य विभागों की कुल 24 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीआईएसएफ की केंद्रीय टीम के सदस्यों के साथ-साथ कोच आरपी कौशिक उपस्थित रहे।