- 3 नवंबर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकारी गोहर और यूडीलैंड की रजिस्ट्रीया रद्द करवाने की करेंगे मांग
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अंसल एपीआई पानीपत में सरकारी गोहर यूडीलैंड लैंड और टैक्सी स्टैंड की जगह को डीटीपी विभाग और अंसल मालिकों की मिलीभगत से बेचे जाने के विरोध में टी एल सत्यप्रकाश आईएएस महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट को जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसायटी, डीपी ग्रोवर, राज शर्मा और कुलदीप शर्मा ने ज्ञापन सौंपकर इस करोड़ों के घोटाले की सीबीआई जांच करवाने, इस भ्रष्टाचार में शामिल डीटीपी अधिकारीयों और अंसल मालिकों पर अपराधिक मामला दर्ज करवाने, फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्रीयो को रद्द करवाने और उसमें बने अवैध भवनों को तत्काल प्रभाव से रद्द करवाने की मांग की।
नियमों की धज्जियां उड़ा कर सरकार के साथ करोड़ रुपए का घोटाला
स्वामी ने बताया कि डीटीपी हेड क्वार्टर, डीटीपी पानीपत और अंसल मालिकों द्वारा मिलीभगत के तहत करोड़ों का घोटाला कर सरकारी रास्ते और यूडीलैंड की प्लानिंग कर उसमें भवन तक बनवा दिए गए उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार जिस सरकारी रास्तों और यूडीलैंड को बेचा ही नहीं जा सकता उन स्थानों की टीपी हेडक्वार्टर द्वारा सभी नियमों की धज्जियां उड़ा कर सरकार के साथ करोड़ रुपए का घोटाला कर प्लानिंग तक कर दी गई। जिसकी शिकायत डीटीपी पानीपत को की गई तो उनके द्वारा अंसल मालिकों को बचाने की मंशा से केवल 7ऐ के वायलेंस के तहत थाने में मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई।
अवैध भवनों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करने की मांग करेंगे
जबकि यह सरकारी रास्ते और यूडीलैंड को धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज और मिलीभगत के तहत बेचे जाने का मामला बनता है, लेकिन अधिकारियों द्वारा अपने अधिकारियों और अंसल मालिकों पर 7ऐ के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की सिफारिश करना उनकी मिलीभगत को खुले रूप से उजागर करता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के चलते 14 अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय पर होने वाला प्रदर्शन 3 नवंबर को होगा, जिसमें सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके अंसल एपीआई मे अवैध तरीके से सरकारी रास्तों, यूडीलैंड और टैक्सी स्टैंड की फर्जी तरीके से की गई रजिस्ट्रीयो को रद्द करवाने और उनमें बने अवैध भवनों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करने की मांग करेंगे।