आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन राज्य प्रतिनिधि मंडल रामफल शहरावत मुख्य संरक्षक के नेतृत्व में वी पी यादव चेयरमैन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से विभिन्न मांगों के संबंध में एक बैठक की। इस प्रतिनिधिमंडल में सुनील नेहरा संरक्षक, डॉ रविंद्र डिकाडला प्रदेश अध्यक्ष, योगेंद्र चाहर प्रधान महासचिव, समुंदर मोर अध्यक्ष करनाल, सुरेंद्र लुहाच अध्यक्ष भिवानी आदि शामिल थे। सर्वप्रथम प्रतिनिधिमंडल ने बोर्ड चेयरमैन के तौर पर कार्य संभालने के लिए वी पी यादव को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके पश्चात विभिन्न मांगों के संबंध में गहनता से विचार-विमर्श किया।

शिक्षा में गुणवत्ता एवं गुणात्मक सुधार हेतु बोर्ड परीक्षाओं की मांग

लेक्चरर वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा में गुणवत्ता एवं गुणात्मक सुधार हेतु कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की मांग की है जिस पर चेयरमैन ने भरोसा दिलाया। कक्षा दसवीं एवं 12वीं में यदि कोई छात्र किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हो जाता है तो उसके एवज में अन्य लैंग्वेज विषय को शामिल करके ही रिजल्ट तैयार किए जाने की मांग पर भी सहमत हुए। लंबित प्रैक्टिकल एवं मार्किंग की शीघ्र अदायगी की जाएगी। परीक्षाओं एवं मार्किंग के दौरान केंद्र अधीक्षक उप केंद्र अधीक्षक एवं इनविजीलेटर्स व अन्य स्टाफ के रिम्यूनरेशन बढ़ाने की भी मांग की।

पेनल्टी चार्ज घटाने की मांग

समय-समय पर बोर्ड से संबंधित डिजिटल डाटा अपडेशन के नियत तिथि उपरांत पेनल्टी चार्ज 5 हजार रुपए को घटाने की मांग भी रखी। वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र वितरण एवं कलेक्शन केंद्र प्रत्येक निकटतम कस्बे पर ही स्थापित किए जाने की मांग भी रखी। प्रत्येक उड़न दस्ते में कम से कम एक पीजीटी या लेक्चरर अवश्य ही शामिल रहेगा उड़न दस्ते में ड्यूटी रोटेशन आधार पर ही लगाई जाएंगी। सेवानिवृत्त अध्यापकों और प्राचार्य को एग्जाम में ड्यूटी न लगाए जाने की भी मांग रखी।  परीक्षा केंद्रों पर ऑब्जर्वर की ड्यूटी भी ने लगाए जाने की मांग रखी।

प्रैक्टिकल विषयों के शिक्षकों को भुगतान किए जाने की भी मांग रखी

साथ ही मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षाओं में आब्जर्वर की ड्यूटी भी न लगाए जाने की मांग रखी। मैट्रिक परीक्षा में प्रैक्टिकल विषयों के शिक्षकों को भुगतान किए जाने की भी मांग रखी। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के वार्षिक प्रश्न पत्र हरियाणा विद्यालय के पीजीटी लेक्चरर्स से ही तैयार करवाए जाने की मांग रखी। मार्किंग एवं परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी के दौरान ही पेमेंट किए जाने की मांग पर शीघ्र ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। उपरोक्त अधिकांश मुद्दों पर चेयरमैन सहमत हुए एवं शीघ्र ही उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया।