नगर निगम के खिलाफ मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

0
153
Panipat News/Memorandum sent to the Chief Minister against the Municipal Corporation
Panipat News/Memorandum sent to the Chief Minister against the Municipal Corporation
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन ने सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गौवंश मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सीएम विंडो के माध्यम से ज्ञापन भेजा। संगठन अध्यक्ष प्रवीण ने बताया कि पानीपत में काफी बेसहारा गौवंश सड़कों पर घूमते हैं, जिसकी वजह से काफी एक्सीडेंट हो चुके हैं और जवान बच्चों की मौत हो चुकी है। अब से 8 माह पूर्व टोल के पास भी गोवंश की टक्कर से एक युवक अपनी जान गंवा बैठा। गोहाना रोड पर गोवंश ने एक टेंपो को टक्कर मारी, जिसकी वजह से टेंपो चालक सुरेंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और पानीपत में काफी अनगिनत हादसे होते रहते हैं। कई बार गौवंश भी चोटिल होते हैं।

पहले भी सौंप चुके है ज्ञापन

इस संबंध में करीब 8 माह पूर्व 22.8.2022 को  समाज संगठन व सामाजिक संगठनों ने नगर निगम को ज्ञापन सौंपा था। बेसहारा गौवंश को गौशाला में भिजवाने के लिए नगर निगम ने 22.8.2022 को  मौके पर ही समाज सेवा संगठन के नाम लिखित में लेटर जारी किया था। 4 महीने के अंदर अंदर सभी बेसहारा गौवंश को सुरक्षित गौशाला में भिजवा दिया जाएगा, लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर 8 महीने बाद 23.3.2023 को समाज सेवा संगठन ने दोबारा नगर निगम कमिश्नर को बेसहारा गौवंश को गौशाला में भिजवाने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिसके जवाब में 29.3.2023 को को नगर निगम की ओर से समाज सेवा संगठन के नाम लेटर जारी किया गया, जिसमें लिखा नगर निगम ने खुशी एंटरप्राइजेज को बेसहारा गौवंश को गौशाला में भिजवाने के लिए ठेका दे रखा है, उनसे कांटेक्ट करें।

ठेका दे दिया…जगह बताई नहीं 

समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने खुशी इंटरप्राइजेज के मालिक सुभाष आर्य से कांटेक्ट किया, तो उन्होंने समाज सेवा संगठन को 2.4.2023  बताया कि नगर निगम बेसहारा गौवंश को गौशाला में छोड़ने के लिए कोई भी जगह नहीं बता रहा, जहां हम बेसहारा गौवंश को छोड़ सकें और कोई भी गौशाला गौवंश को लेने के लिए तैयार नहीं है। नगर निगम से समाज सेवा संगठन ने पहले भी मांग मांग रखी थी पानीपत में बेसहारा गौवंश को के लिए नई गौशाला का निर्माण होना चाहिए। जिस पर नगर निगम ने कहा था 2 महीने के अंदर बरसत रोड पर नगर निगम अपनी गौशाला बनाएगा, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी वहां पर सिर्फ 2 ट्राली मिट्टी ही डाली है। जब बेसहारा गौवंश के लिए 2 सालों में जगह ही नहीं है तो नगर निगम झूठे ठेके देने का दिखावा क्यों कर रहा है?

गौवंश सिर्फ चुनावी मुद्दा 

नगर निगम को चाहिए पानीपत में काफी जमीन शामलात की पड़ी हुई है, उस पर गौशाला का निर्माण किया जाए, जिससे बेसहारा गौवंश को वहां पर रखा जाए और पानीपत वासी चैन की सांस ले सकें। सरकार को गौवंश की ओर ध्यान देना चाहिए गौवंश सिर्फ चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है।