Panipat News : राजस्थानी परिवार, पानीपत के सदस्यों ने रक्षाबंधन झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया

0
112
Members of a Rajasthani family from Panipat celebrated Rakshabandhan with slum children
(Panipat News) पानीपत। राजस्थानी परिवार, पानीपत के सदस्यों ने रक्षाबंधन के पर्व को झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया। कार्यक्रम के संयोजक पीड़ी चौधरी ने बताया कि बजरंग सिंह शेखावत, सुरेश काबरा, राजेंद्र खुराना, तिलक सपड़ा, अमृत वर्मा, कृष्णा शशि काबरा, कैलाश शर्मा ने आपसी सहयोग से सेक्टर 25 व 29 की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को मिठाई व राखी भेंट की। सुरेश काबरा और बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि प्रति माह सामाजिक सरोकारों के तहत इस काम को करने का संकल्प लिया। नरेश आचार्य ने बताया कि बच्चे इनको पाकर जो खुशी महसूस कर रहे थे उसे देखकर दिल को संतोष हुई। कार्यक्रम में पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह और विजय सैनी ने भी सहयोग दिया।