आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 31 मार्च 2023 तक मेला मोमेंट्स फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता शरद नवरात्रि से चैत्र नवरात्रि 31 मार्च 2023 तक चलेगी। इसमें हर महीने तीन बेहतरी फोटो को विभिन्न श्रेणियों के दृष्टिगत नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी महोत्सव, त्यौहार और मेले से सम्बंधित बेहतरीन तीन फोटो को पुरस्कार दिए जाएंगे।
पहले तीन विजेताओं को हर महीने ईनाम दिया जाएगा
इनमें फोटो मेले से सम्बंधित, चटोरी गली जहां मेले में खाने इत्यादि का सामान हो, मेले में आए विभिन्न आगुन्तुकों के चेहरे इत्यादि और मेले में लगाई जाने वाली विभिन्न स्टॉलस को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी के माध्यम से दिखाया गया है। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि इसमें पहले तीन विजेताओं को हर महीने उक्त प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7500 रुपए और तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। अंतिम विजेताओं को फाईनल में प्रत्येक कैटेगरी में पहला ईनाम एक लाख रुपए, द्वितीय ईनाम 75000 रुपए और तीसरा ईनाम 50 हजार रुपए दिया जाएगा।
आयोजित प्रदर्शनी में भी इन फोटोज को शामिल किया जाएगा
यही नहीं विजेताओं के सभी फोटोज को संस्कृति मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया पर भी डाला जाएगा और ललित कला अकादमी नई दिल्ली की ओर से आयोजित प्रदर्शनी में भी इन फोटोज को शामिल किया जाएगा। इसके लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की अधिकारिक बेबसाईट पर जाकर अधिक जानकारी ली जा सकती है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए एमईएलएएमओएमईएनटीएससीओएनटीईएसटीऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।