आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। बुधवार को जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शिप्रा ने सबसे सुंदर मेहंदी रचाई और प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवानी दूसरे तथा दीपांशी तृतीय स्थान पर रही। प्रिंसिपल नीलम गख्खड़ ने विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल नीलम ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है। इसे मौके पर मुकेश जागलान, प्रीति, मीना झा, निशा, साक्षी स्वामी आदि मौजूद रही।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन