आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में करवा चौथ महोत्सव पर वीमेन सेल व कानून प्रकोष्ठ सेल, इको क्लब व एनवायरनमेंट के संयुक्त तत्वावधान में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करवा चौथ का त्योहार वर्ष का सबसे प्रसिद्ध और खुशिया देने वाला त्यौहार है। इस दौरान सभी छात्राओं ने इस आयोजन में नाच गाकर व प्रतियोगिता में बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। वीमेन सेल की प्रवक्ता डॉ. किरण मदान ने कहा कि करवा चौथ का त्यौहार सुहागिने अपने पति की लम्बी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रख रात को चाँद का दीदार कर व्रत खोलती है।
मेहंदी प्रतियोगिता में दिव्या प्रथम
डॉ.पूनम मदान ने बताया की यह त्यौहार भारतीय संस्कृत का प्रतीक है और रिश्तों को आपस में जोड़ने वाला है। इसमें सभी अध्यापिकाओं के हाथो में मेहंदी रचाई गई। इको क्लब के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार व पर्यावरण विभाग की संयोजिका अंजलि गुप्ता ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन को सराहा और कहा कि महिलाएं इस दिन व्रत रखती है और सोलह श्रींगार करके अपनी पति की लम्बी आयु की प्रार्थना करती है। इस शुभ दिन पर महिलाएं हाथो पर पति के नाम की मेहंदी लगाती है। इस प्रतियोगिता में दिव्या बीए प्रथम स्थान पर, पायल बी. कॉम एवं पायल बीएससी द्वितीय स्थान पर व अंजलि बीकॉम एवं नैंसी बीबीए सेकंड ईयर की तृतीय स्थान पर रही। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी को इस सुन्दर आयोजन पर बधाई दी। कॉलेज की सभी प्राध्यापिकाओं ने इस मेहंदी प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया। इस मौके पर डॉ. मधु शर्मा, डॉ. शशि प्रभा, प्रो. नीलम दहिया, डॉ. निधि, डॉ. सुनीता ढांडा इत्यादि मौजूद रहे। स्टेज का संचालन अंजलि गुप्ता ने किया।
ये भी पढ़ें: युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास
ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन