यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा एमआरएस विद्या मंदिर स्कूल में मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन 

0
395
Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School
Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा एमआरएस विद्या मंदिर स्कूल में तीज के अवसर पर मेंहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्या ज्योति सैनी ने लड़कियों को सुंदर मेहंदी लगाने के लगाने के तरीके बताए व बताया लड़कियो को हर क्षेत्र में निपुण होना चाहिए। आज के समय प्रतिस्पर्धा का समय है। ऐसे में हमें हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। न जाने कौन सी कला कब काम आ जाए। ज्ञान जहां से भी मिले लेना चाहिए। इस अवसर पर बहुत से बच्चों ने मेहंदी प्रतियोगिता व ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लिया।

 

Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School
Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School

विजेताओं को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया

एडवोकेट आशु नंदा ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए विजेता घोषित किए। संस्था ने मेहंदी प्रतियोगिता व ड्राइंग प्रतियोगिता के इन सभी विजेताओं को ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया। वहीं अन्य बच्चों को प्रोत्साहना देते हुए मैडल पहनाए। इस अवसर पर स्कूल के चेयरपर्सन प्रवीण सेठी व प्रिंसिपल समीक्षा सेठी, अध्यापिका चंचल, मीनू, जया, सपना, संगीता व यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य ज्योति सैनी, पूजा डोगरा, कोमल अरोड़ा व संध्या व अंजलि आदि मौजूद रहे।

 

Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School
Panipat News/Mehndi competition organized by Youth Veerangana Sanstha in MRS Vidya Mandir School