आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में बाबा मुराद शाह सेवा क्लब सोसायटी द्वारा लाडी शाह सरकार जी की कव्वालियों के कार्यक्रम ‘महफिल फकीरा दी’ का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने शिरकत की। इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा कि सोसायटी ने उन्हें आमंत्रित कर जो मान सम्मान दिया उसका में तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह संस्था पानीपत ऐतिहासिक धरती पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाकर सूफी संतों को बुलाकर उनके गानों के माध्यम से जो इंसान में प्रभु को पाने की एवं शुक्रिया करने की मस्ती पैदा करते हैं, वह बहुत ही काबिले तारीफ है।
फकीरी शब्द का महत्व बताया
इस तरह के कार्यक्रम से इंसान के अंदर फकीरी शब्द का महत्व असल में क्या है, यह पता चलता है। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्यों ने पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का तहे दिल से सम्मान किया एवं मौके पर मौजूद मंच पर गायकों ने अपनी सुरीली आवाज से आए हुए सभी अतिथि गणों का मन मोहा। इस मौके पर मौजूद लाडी शाह सरकार के सेवक भाई दीपक मदान ने भी शिरकत की एवं आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस मौके पर उस्ताद गुलशन मीर एवं रितु मीर ने शिरकत की एवं अपने शब्दों से, आवाज से फकीरी शब्द का महत्व बताया। कार्यक्रम में सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।