बाबा मुराद शाह सेवा क्लब द्वारा महफिल फकीरा दी का आयोजन 

0
201
Panipat News/'Mehfil Fakira Di' organized by Baba Murad Shah Seva Club
Panipat News/'Mehfil Fakira Di' organized by Baba Murad Shah Seva Club
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में बाबा मुराद शाह सेवा क्लब सोसायटी द्वारा लाडी शाह सरकार जी की कव्वालियों के कार्यक्रम ‘महफिल फकीरा दी’ का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने शिरकत की। इस मौके पर राजीव परुथी ने कहा कि सोसायटी ने उन्हें आमंत्रित कर जो मान सम्मान दिया उसका में तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से यह संस्था पानीपत ऐतिहासिक धरती पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाकर सूफी संतों को बुलाकर उनके गानों के माध्यम से जो इंसान में प्रभु को पाने की एवं शुक्रिया करने की मस्ती पैदा करते हैं, वह बहुत ही काबिले तारीफ है।

फकीरी शब्द का महत्व बताया

इस तरह के कार्यक्रम से इंसान के अंदर फकीरी शब्द का महत्व असल में क्या है, यह पता चलता है। इस मौके पर संस्था के सभी सदस्यों ने पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी का तहे दिल से सम्मान किया एवं मौके पर मौजूद मंच पर गायकों ने अपनी सुरीली आवाज से आए हुए सभी अतिथि गणों का मन मोहा। इस मौके पर मौजूद लाडी शाह सरकार के सेवक भाई दीपक मदान ने भी शिरकत की एवं आए हुए सभी अतिथि गणों का स्वागत किया। इस मौके पर उस्ताद गुलशन मीर एवं रितु मीर ने शिरकत की एवं अपने शब्दों से, आवाज से फकीरी शब्द का महत्व बताया। कार्यक्रम में सोसायटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : ऊना के रोबिन सैणी ने स्वरोजगार की लिखी नई ईबारत, इंजीनियर की नौकरी छोड़कर अपनाई मशरूम की खेती रोबिन सैणी वर्तमान में अर्जित कर रहे हैं लाखों की इनकम

ये भी पढ़ें : वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहे हैं हिमाचल हैंडलूम उत्पाद

ये भी पढ़ें : Facebook पर भी देने होंगे ब्लू टिक के लिए चार्जेस, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook