- स्कूल और कॉलेज के विभिन्न संकायों के 500 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता में हिस्सा
- जैसा देश का युवा होगा वैसा ही राष्ट्र बनेगा और हर युवा आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शक है: डॉ अनुपम अरोड़ा
(Panipat News) पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज पानीपत में लोकेन्द्र कुमार (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक पानीपत के दिशानिर्देश में और कॉलेज एनएसएस यूनिट्स की देख-रेख में मेगा ट्रैफिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल और कॉलेज के सभी संकायों के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा और सुरेश सैनी डीएसपी के सानिध्य में आयोजित की गई।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राकेश गर्ग, डॉ संतोष कुमारी, डॉ एसके वर्मा और प्रो मनोज कुमार ने लिखित प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सक्रीय हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में ट्रैफिक नियमों पर आधारित बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गये और जिस विद्यार्थी के सबसे अधिक सही जवाब आयेंगे उसे विजेता घोषित कर अगले इंटर-कॉलेज चरण में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागियों को लिखित प्रतियोगिता में जवाब देने के लिए एक घंटे का समय दिया गया।
ट्रैफिक चिन्हों को पहचानना, विभिन्न विकट परिस्थितियों में क्या करना चाहिए, वाहन चलाते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए आदि पर आधारित सवाल विद्यार्थियों से पूछे गए। विदित रहे कि क्विज प्रतियोगिता के इस अभियान की शुरुआत उस समय के पुलिस महानिरीक्षक शत्रुजीत कपूर आईपीएस की प्रेरणा से 2013 में शुरू हुई और आज यह अभियान रिकॉर्ड भागीदारी का अनूठा उदाहरण बन गया है और इसे लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी स्थान मिला है। पुलिस विभाग के समस्त अधिकारियों और शिक्षा विभाग के सांझा प्रयासों से इस प्रतियोगिता में अब तक रिकॉर्ड संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया है।
यह भी पढ़ें : Panipat News : आर्य कॉलेज में रोड सेफ्टी जागरूकता परीक्षा का हुआ आयोजन