हरियाणा

Mega Placement Drive : आईबी कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Mega Placement Drive ,पानीपत : जीटी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट गाइडेंस इकाई एवं मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के अंतिम वर्ष एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिनकी संख्या 101 रही। इस ड्राइव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, प्रबंध समिति के महासचिव एल.एन मिगलानी, प्रबंध समिति के सदस्य युधिष्ठिर मिगलानी, प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस इकाई की संयोजिका डॉ. अर्पणा गर्ग, मेधा फाउंडेशन से मिस्टर पीयूष, मिस्टर शाहिद एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

लगभग 62 विद्यार्थियों का चयन किया

इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधियों को तुलसी का पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।  प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि हर युवा/विद्यार्थी का सपना होता है कि स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करते ही मनचाही नौकरी हासिल करे और अपने इस सपने को हर हाल में वे साकार करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उनके कॉलेज कैंपस में लगने वाली प्लेसमेंट ड्राइव अपने इस सपने को साकार करने का बेहतरीन अवसर होता है। इन प्लेसमेंट ड्राइव एवं जॉब फेयर्स  के माध्यम से महाविद्यालय के स्टूडेंट्स एक ही दिन में कई बड़े नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड एवं कंपनियों के एंपलॉयर्स, एचआरडी मैनेजर और इंटरव्यूअर्स से संपर्क कायम कर सकते हैं। हमारा महाविद्यालय समय-समय पर करियर एवं प्लेसमेंट इकाई के सहयोग से विभिन्न कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करता है तथा लगभग 2 सालों से समय-समय पर मेगा प्लेसमेंट ड्राइव करवा रहा है। इस तरह के रोजगार मेलों का उद्देश्य नियोक्ताओं और रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं के बीच संवाद करने के लिए एक मंच प्रदान करवाना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 7 कंपनियों जैसे स्पार्टा टेलीकॉम, मुथूट फाइनेंस, इंटेलिपेट, ए.एन.के वेल्थ मैनेजमेंट, टेक महिंद्रा, डायनिनो, बाईजू ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन साक्षात्कार द्वारा लगभग 62 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

विद्यार्थियों को पब्लिक स्पीकिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं

इस अवसर पर प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर देने के साथ-साथ, उनमें रोजगार क्षमता उत्पन्न करने के लिए सर्टिफाइड कोर्स तो शुरू किए ही है साथ ही में मेधा फाउंडेशन के साथ मिलकर एमओयू साइन कर रखा है जिसके तहत विद्यार्थियों को पब्लिक स्पीकिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। इस अवसर पर करियर एवं प्लेसमेंट इकाई के ऑफिसर डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि एक मेगा प्लेसमेंट ड्राइव रिक्रूटर्स से मिलने और नौकरी पाने के लिए सुविधाजनक वन स्टॉप प्लेटफॉर्म होता है। ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थी अपने करियर/ विशेषज्ञता के क्षेत्र से जुड़े प्रोफेशनल्स के साथ संपर्क कायम कर सकते हैं।

198 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया

इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के लिए हमारे महाविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन एवं कंपनी प्राथमिकता का लिंक विद्यार्थियों को भेज दिया था, जिसमें 198 विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सात कंपनियों ने लगभग 250 पदों जैसे टेली कॉलिंग, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट, रिलेशनशिप एंड कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव इत्यादि के लिए साक्षात्कार लिया एवं 1,50,000 रुपए से लेकर 3,50,000 रुपए का सालाना पैकेज प्रदान किया। मंच का संचालन प्रो. खुशबू द्वारा किया गया। इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन में मेधा फाउंडेशन से मिस्टर पीयूष एवं मिस्टर शाहिद ने अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर करियर एवं गाइडेंस इकाई के सदस्य प्रो.पवन, प्रो. निशा, प्रो रुचिका, प्रो.पूजा डूडेजा, प्रो. कोमल, प्रो. लीना आर्या, प्रो. राहुल व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
Anurekha Lambra

Recent Posts

Yamunanagar News : मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्गों के लिए एक सशक्त प्रयास- डीसी

 (Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों की बेटियों और दिव्यांगजन की…

2 minutes ago

Budget 2025 : 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना, सभी की निगाहें बजट पर टिकी

Budget 2025 :  केंद्र सरकार ने पिछले बजट में कई अहम घोषणाएं की थीं। अब…

4 minutes ago

Yamunanagar News : संपत्ति प्रमाण पत्र को 109 संपत्ति धारकों ने जमा कराए दस्तावेज, 58 के मिले सही

(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों…

4 minutes ago

Yamunanagar News : शिविर में पहुंची चार शिकायतें, निगमायुक्त ने अधिकारियों को दिए समाधान करने के निर्देश

(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…

8 minutes ago

Gold Price Change : सोने के रेट में बहुत तेजी से बढ़ोतरी , यहां देखें ताजा भाव प्रति 10 ग्राम

Gold Price Change :  सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…

9 minutes ago

Ration card e-KYC : सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC प्रक्रिया एक अनिवार्यता, जानें पूरी जानकारी

Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…

16 minutes ago