सोमवार को इसराना में लगाया जाएगा मेगा कानूनी सेवा शिविर

0
264

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और श्रीमती मनीषा बतरा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-एवं-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पानीपत के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पानीपत के द्वारा, जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर खंड विकास एवं पंचायत विभाग इसराना के सहयोग से कम्युनिटी हॉल इसराना में मेगा कानूनी सेवा शिविर लगाया जाएगा।

 

ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की स्कीमों से अवगत कराया जाएगा

यह शिविर अमित सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित शर्मा की देख रेख में किया जाएगा। इस शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की स्कीमों से अवगत कराया जाएगा। ग्रामीण इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर इसका फायदा उठा सकते है अन्य किसी मदद के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 0180-2640222 एवं 0180-2640125 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

ये भी पढ़ें : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल

ये भी पढ़ें : मच्छरों के आतंक से छुटकारे के लिए गांव बुचोली में करवाई फॉगिंग

ये भी पढ़ें : रोहतक में भजन गायक की गला रेतकर हत्या, कमरे में पड़ा मिला शव