Aaj Samaj (आज समाज),Mega Career Fair,पानीपत: बीते शुक्रवार पानीपत के स्काईलार्क टूरिस्ट रिजॉर्ट में मेगा करियर फेयर का आयोजन किया गया। इस करियर फेयर में प्रदेश के विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया। पीकेजी ग्रुप ने भी इस करियर फेयर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। कॉर्डिनेटर कपिल शर्मा, अंजली शर्मा, निशा पांचाल और सौरभ सिंगला ने जिज्ञासु छात्रों को उनके सर्वश्रेष्ठ करियर के बारे में मार्गदर्शन दिया और इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को पीकेजी ग्रुप के विलक्षण जॉब गारंटी के दावे के बारे में भी अवगत कराया। जिससे सभी छात्र और छात्राएं काफी प्रभावित हुए क्योंकि हर छात्र शिक्षा के साथ रोजगार की भी आकांक्षा रखता है और पीकेजी ग्रुप इस आकांक्षा को पूरी करने का सामर्थ्य रखता है। चेयरमैन गौरव जैन, डायरेक्टर डीके राजोरिया और डीन नीरज कुमार ने भी करियर फेयर का सर्वेक्षण किया और छात्रों की संतुष्टि का अन्वेषण किया। सभी छात्रों का पीकेजी ग्रुप और उनकी फैकल्टी के प्रति सकारात्मक रवैया रहा और उन्होंने आगामी सत्र के लिए पीकेजी ग्रुप से अध्ययन करने में रुचि दिखाई।
यह भी पढ़ें : IIFA 2023: नोरा फतेही के ब्लू आउटफिट और लहराती जुल्फों ने चुराया फैंस का दिल
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Updates: कान्स में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने बिखेरे जलवे