Aaj Samaj (आज समाज), Mega Career Awareness Program, पानीपत :आर्य कॉलेज की करियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल एवं उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ और कंपनी सचिव संस्थान, पानीपत चैप्टर पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में की ओर से मेगा करिअर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पानीपत चैप्टर के अध्यक्ष सीएस देवेश उप्पल, उपाध्यक्ष सीएस दीपांशु कपूर, सचिव सीएस पारनेता मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीए सुमित ग्रोवर व सीएस प्रभजोत कौर रहे। कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ रजनी शर्मा, उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ मनीषा डूडेजा व प्रोफेसर पंकज चौधरी को बधाई दी।
अपने करियर के बारे में सजग रहना चाहिए
डॉ गुप्ता ने बताया कि आज के इस डिजिटल युग में नए कंपनी अधिनियम के लागू होने के बाद कॉर्पोरेट जगत में सीएस की डिमांड बढ़ी है तो जो छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन की डिग्री कर रहे हैं, उन्हें प्रोफेशनल बनने के लिए इस तरह के कोर्स करने चाहिए। साथ ही छात्र छात्रा को अपने करियर के बारे में सजग रहना चाहिए। इस कार्यक्रम वक्ता के वक्ता सीएस सुमित ग्रोवर व सीएस प्रभजोत कौर ने विस्तार से इस कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस कोर्स को करने के बाद वह कंपनी में किस तरह के काम कर सकते हैं व कंपनी के मामलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
विस्तार से सीएस कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को बताया
दोनों वक्ताओं ने विस्तार से सीएस कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को बताया। पानीपत चैप्टर के चेयरमैन सीएस देवेश उप्पल ने भी सीएस कोर्स के बारे में अपने विचार साझा किए। प्रोफेसर पंकज चौधरी और डॉक्टर मनीषा डूडेजा ने अपने संबोधन में बताया कि कंपनी अधिनियम 2013 लागू होने के बाद नई कंपनी को शुरू करना, उसका रजिस्ट्रेशन करना, उनके शेयरों की लिस्टिंग करना आदि में सीएस का रोल बहुत ही अहम है। इसलिए आज के विद्यार्थियों को कॉलेज की डिग्री तक ही सीमित न होकर प्रोफेशनल कोर्स जरूर करने चाहिए जिससे वह व्यवहारिक ज्ञान सीख सकें और अपनी आजीविका कमा सकें।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रो. पंकज चौधरी, धन्यवाद नोट डॉ मनीषा डुडेजा और सीएस संस्थान की ओर से स्वागत व धन्यवाद सीएस परिणीता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में 700 से ज्यादा कला व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉ मनीषा डूडेजा, प्रो. पंकज चौधरी, सीएस देवेश उप्पल, सीएस प्रभजोत कौर, प्रो. रश्मि गुप्ता, प्रो. कीर्ति टक्कर, प्रो. सोनू ढुल, प्रो. मनप्रीत व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।