आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर रेट निर्धारित करने को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में जिले के सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की बैठक सम्पन्न हुई। जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिले में जनता के हितों को ध्यान रखते हुए विभिन्न स्थानों पर कलेक्टर रेट में वृद्धि की गई है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी। जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि मुख्य तौर पर कलेक्टर रेट की यह वृद्धि राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार वाले स्थान और कृषि क्षेत्र में की गई है। बैठक में रिहायशी कॉमर्शियल के अलावा कॉलोनियों के कलेक्टर रेट भी निर्धारित किए गए।

ये भी पढ़ें : NTPC अपनी 30 प्रतिशत से अधिक नेटवर्थ को करेगी NTPC Green Energy में निवेश, मिली मंजूरी

ये भी पढ़ें : RBI ने HDFC पर क्यों लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना

ये भी पढ़ें : IREDA के IPO ​को मिली मंजूरी, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में सरकार बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

ये भी पढ़ें : 19 साल के बाद टाटा ग्रुप ला रहा IPO, Tata Technologies ने सेबी के पास जमा करवाए ड्राफ्ट पेपर

ये भी पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह में 15.3 प्रतिशत का उछाल, 16 मार्च तक मिला 15.71 लाख करोड़ रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook