पानीपत। एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक करते हुए इस पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर टीमें बनाए और ऐसे लोगों के नाम व पता प्रयास ऐप पर अपलोड करें जो किसी ना किसी तरह का नशा करते हों। नशा करने वालों का इलाज नजदीकी सीएचसी या पीएचसी में किया जाएगा। यही नहीं उन्हें कांउसलिंग के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मिशन में दवा विक्रेताओं को भी जोड़ा जाएगा। दवा विक्रेता ऐसे लोगों की सूची तैयार करेंगे जो नशा करते हैं और उन्हें ऐप पर अपलोड किया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धाकड़ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे और विद्यार्थियों का गु्रप भी बनाया जाएगा जो उन विद्यार्थियों की पहचान करेंगे जो नशा करते हैं। इसकी सूचना कक्षा अध्यापक के माध्यम से प्रिंसीपल को भी दी जाएगी। इस बैठक में डीएसपी संदीप कुमार और इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. ललित वर्मा सहित विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।