पानीपत। श्री राधा रमण मंदिर विराटनगर का 24 वां वार्षिक उत्सव को लेकर मीटिंग करते हुए प्रधान विपिन चुघ 4 तारीख को सुबह 8 बजे हवन यज्ञ के साथ प्रारंभ होगा इसमें मुख्य यजमान अचिन रहेजा, दीपक छाबड़ा, रमन मल्होत्रा, रमन बठला, राजेश गाबा, लवकेश गुप्ता, दिनेश जैन व कमल दुआ परिवार सहित यजमान रहेंगे। 4 तारीख सुबह 10 बजे रक्तदान शिविर रेड क्रास सोसाइटी द्वारा मंदिर में लगाया जाएगा। 5 तारीख सायं 6:00 बजे एक शाम राधारानी के नाम विनोद अग्रवाल के कृपा पात्र प्रिंस छाबड़ा लुधियाना वाले राधा रानी का गुणगान करेंगे। 6 तारीख 6:00 बजे एक शाम ठाकुर जी के नाम राजीव शास्त्री जी सोनीपत वाले द्वारा गुणगान किया जाएगा।
ओमप्रकाश दिलोरी व निर्मल दिलोरी मुख्य यजमान रहेंगे
7 तारीख सुबह 8:00 बजे हवन होगा। जिसमें ओमप्रकाश दिलोरी व निर्मल दिलोरी मुख्य यजमान रहेंगे। 7 तारीख सुबह 10:00 बजे पावन सुंदरकांड पाठ श्री सनातन धर्म संगठन द्वारा किया जाएगा, सभी कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी दयानंद मुरथल वाले, ब्रह्मर्षि श्रीनाथजी, प्रेम मंदिर से कांता देवी जी महाराज, अवध धाम से दाऊ जी महाराज के सानिध्य में होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संजय, भाटिया विधायक प्रमोद विज, पार्षद लोकेश नंगरू पार्षद संजीव दहिया, पार्षद विजय जैन, भाजपा नेता नवीन भाटिया, समाजसेवी महेंद्र मुंजाल, समाजसेवी ललित जावा, समाजसेवी मुकेश मदान व रमन मल्होत्रा आदि उपस्थित रहेंगे।