Panipat News डॉ. एम.के.के.स्कूल में ”अवसर मिलते नहीं बनाए जाते हैं” विषय पर सभा का आयोजन

0
167
Panipat News Meeting organized on the topic "Opportunities are found, not created".
पानीपत। डॉ. एम.के.के.आर्य मॉडल स्कूल में “अवसर: मिलते नहीं बनाए जाते हैं” विषय पर कक्षा नौवीं- बी के विद्यार्थियों द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कक्षा अध्यापक जतिन वर्मा ने किया। कक्षा के छात्र गौरव कुमार ने ताजा घटनाओं व गतिविधियों का ज्ञान समाचार वाचन द्वारा करवाया। मंच का संचालन जानवी अरोड़ा, तनिष्का मलिक, वासु जैन एवं सिद्धार्थ ने किया।  कक्षा के विद्यार्थी सिद्धि सहगल, रिद्धि यादव, रितिका, वंशिका, इरम, तेजस्वी एवं वरुण गौतम ने अंग्रेजी व हिंदी भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। वहीं विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन एवं लघु नाटिका की भी मनोहारी प्रस्तुति पेश की गई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, अंजलि दीवान, विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया ने कहा कि “यदि अवसर दस्तक नहीं देता, तो दरवाज़ा बनाइए ।” समस्याओं में अवसर खोजने से जीत मिलती है।