आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में बैठक का आयोजन

0
285
Panipat News/Meeting organized at Arya Bal Bharti Public School
Panipat News/Meeting organized at Arya Bal Bharti Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल के सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान सेठ राधा कृष्ण आर्य ने की। स्कूल प्रबंधक समिति के मैनेजर आर्य राजेंदर जागलान ने सभी की स्वागत किया और आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधान आर्य वीरेंदर पाढ़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक को प्राचार्या रेखा शर्मा और नवनियुक्त प्राचार्य सत्यवान मलिक ने भी सम्बोधित किया। उपप्राचार्या आचार्य राज कुमार ने मंच संचालन के माद्यम से विधालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में देश भक्त स्वतंत्र सेनानी मंगल पण्डे को भी उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का शुभारंभ गायत्री मन्त्र से और समापन शांति पाठ के साथ हुआ। इससे पूर्व पुरे विधि विधान के साथ नव नियुक्त प्राचार्या सत्यवान मलिक को प्रबंधक समिति की और से पदभार ग्रहण करवाया गया। वहीं पूर्व प्राचार्य रेखा शर्मा को भी पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया गया। बैठक में आर्य वरिष्ठ मा. वि. प्रबंधक आर्य रामपाल जागलान, आर्य समाज काबड़ी के उपप्रधान ओम दत्त आर्य, प्राचार्य सत्यवान मालिक, प्राचार्य मनीष घनघस, क़ानूनी सलाहकार दीपांशु जागलान, महताब मालिक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : इन्फ्लूएंशल पर्सनैलिटी में शाहरुख खान मोस्ट टॉप पर, दूसरे नंबर पर है ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook