पानीपत। रविवार को सेक्टर 25 स्थित श्री रघुनाथ धाम में हनुमान सभाओं की एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 6 अप्रैल को निकाली जाने वाली विशाल नगर शोभायात्रा के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में पानीपत की लगभग 70 हनुमान सभाओं ने भाग लिया जिसमें लगभग 151 हनुमान स्वरूपों का रजिस्ट्रेशन हुआ। बैठक में हनुमान सभाओं को श्री सालासर धाम से लाए गए सिंदूर प्रसाद रूप में दिया गया। इस अवसर दशहरा कमेटी के प्रधान रमेश माटा ने कहा कि शोभायात्रा भीमगोडा मंदिर से शुरू होकर पानीपत के मुख्य बाजारों से होते हुए प्राचीन सिद्ध श्री देवी मंदिर में संपन्न होगी।
विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा
यात्रा के पूरे मार्ग में पानीपत की विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, मार्किट एसोसिएशन एवं व्यक्तिगत रूप से भी प्रसाद सेवा, जल सेवा का बड़े स्तर पर आयोजन होगा। यात्रा के समापन बिन्दु देवी मंदिर में भी विभिन्न संस्थाओं की ओर से कई प्रकार के प्रसाद स्टाल लगाए जाएंगे। देवी मंदिर प्रांगण में यात्रा समापन पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा एवं तत्पश्चात श्री हनुमान जी की महाआरती होगी। उन्होंने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए पानीपत की सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से संपर्क किया जा रहा है।
मार्ग को ध्वज एवं स्वागत द्वार से सजाया जाएगा
उन्होंने बताया की शोभायात्रा के पूरे मार्ग को ध्वज एवं स्वागत द्वार से सजाया जाएगा। माटा ने बताया कि श्री सालासर धाम से लाए गए झंडे भक्तजन प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए एक टोकन एक दिन पहले 5 अप्रैल को मंदिर श्री भीम गोडा में दिए जायेंगे। इन झण्डों को शोभायात्रा के बाद भक्तजन अपने घरों एवं दुकानों पर लगाएं। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील की कि यह पूरे शहर का धार्मिक आयोजन है इसमें सभी लोग आकर एक बार प्रभु का रथ अवश्य खींचे तथा पुण्य के भागी बनें। इस अवसर पर सिख युवा संगठन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर तिलक राज छाबड़ा, पुरूषोत्तम शर्मा, शाम सुन्दर बतरा, प्रीतम गुलाटी, अशोक नारंग, कैलाश नारंग, वेद बांगा, कैलाश लूथरा, ओम प्रकाश रेवड़ी, चुनी लाल चुघ, चूनी लाल लखीना, चिमन सेठी, किशोर अरोड़ा, सुरेन्द्र जुनेजा, हरीश काठपाल, बलदेव गांधी, लीला कृष्ण भाटिया, किशन शर्मा, विजय चौधरी, स्वपनिल जुनेजा, राघव रामदेव, मोहित आहूजा, चरणजीत ढींगड़ा, सूरज बरेजा, दीनानाथ, तिलक राज मिगलानी, ओम प्रकाश विरमानी, आदि उपस्थित थे।