आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस की अध्यक्षता में सोमवार को जिला लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में अपराध समीक्षा व कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला पुलिस का कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा यह पहली मीटिंग ली गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक जिला के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सभी स्पेशल युनिट इंचार्ज व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा इंचार्जों से परिचित हुए।
असल आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध ना होने देने, अपराध होने की स्थिति में उसे जल्द ट्रेस कर पीड़ित को न्यायाय दिलाने और असल आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिए। इस अपराध समीक्षा मीटिंग में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला विरूध अपराध, वाहन चोरी, स्नेचिंग, लूट, डकैती, चोरी, किडनैपिंग व हत्या करने जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम करने हेतु थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों व स्पेशल युनिट इंचार्जों को उचित व प्रभावी कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जूआ, सट्टा, अवैध शराब व अवैध नशे के धंधे पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने पर जोर दिया गया।
दर्ज किसी भी मामले की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी थाना प्रभारी व चौंकी इंचार्ज को निर्देश दिए कि थाना चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता से नैतिकता के साथ व्यवहार करते हुए शिकायत को ध्यानपूर्वक सुने और नियम अनुसार त्वरित कार्रवाई अमल में लाए। थाना, चौकी में प्राप्त छोटी-छोटी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में घटना बड़ी न हो सके और दर्ज किसी भी मामले की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय समय सीमा में जांच पूरी कर उसका न्यायालय में चालान पेश करें। पासपोर्ट की वेरिफिकेशन के लिए आवेदनकर्ता को थाने में नहीं बुलाया जाएगा, बल्कि थाना प्रबंधक या अनुसंधानकर्ता स्वयं आवेदनकर्ता के निवास स्थान पर जाकर निर्धारित समय के दौरान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करेगें। महिला विरुद्ध अपराध में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जा कर अभियोग का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
ये मौजूद रहे
मीटिंग में सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा आईपीएस, ट्रेनी आईपीएस मनप्रीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, उप पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार व सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व स्पेशल युनिट इंचार्ज व सभी शाखा इंचार्ज मौजूद रहे।